अल्मोड़ा, 15 जनवरी 2026: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को नई दिशा देते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज एक अनोखे अंदाज में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ताकुला विकासखंड के अंतर्गत मनान से चंद्रपुर तक बनने वाले 2 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के भूमिपूजन के दौरान मंत्री ने स्वयं JCB (बुलडोजर) चलाकर शिलान्यास किया। 53.04 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विकास का ‘सोमेश्वर मॉडल’
शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का कोना-कोना विकास से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा, “सोमेश्वर की जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है, और यहाँ हो रहे कार्य डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।”
कांग्रेस की ‘अटकाने वाली’ राजनीति पर प्रहार
कैबिनेट मंत्री ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल विकास कार्यों में रोड़े अटकाना और जनता को भटकाना है। इसके विपरीत, भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य ‘तीव्र विकास’ है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों की किसी भी मांग के लिए वे सीधे उनसे संपर्क करें, जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुंदर राणा, गणेश जलाल, लाल सिंह बजेठा सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।