मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता से की फोन पर वार्ता

PARVAT SANKALP NEWS 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता श्री तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात करते हुए एंजेल की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं और उसके लिए इनाम भी घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने श्री तरुण चकमा से कहा कि इस घटना ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आहत किया है और वे परिवार के दुख को समझते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार दोषियों को कठोर सजा दिलाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कभी भी ऐसा माहौल नहीं रहा है, यहां देश-विदेश के छात्र पढ़ाई करने आते हैं, इसलिए यह घटना हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार की सहायता के लिए वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। उत्तराखंड सरकार भी परिवार की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *