उत्तराखंड में हाल की आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कई गांवों में जाकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और संगठन उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि श्री भट्ट ने रुद्रप्रयाग जनपद के बासुकेदार और अगस्तमुनि सहित चमोली जनपद के चेपड़ो, देवाल और थराली जैसे क्षेत्रों का दौरा किया। यहाँ उन्होंने उन परिवारों से संवाद किया, जिन्होंने हाल की आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है या जिनके मकान और खेतीबाड़ी पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
पीड़ितों से संवेदना और मदद का वादा
प्रदेशाध्यक्ष ने पीड़ितों के दर्द को समझते हुए कहा, “किसी की जान जाने की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन सरकार की ओर से शुरुआती मदद के रूप में भवनविहीन और मृतक परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा आगे होने वाले आकलन के आधार पर अब तक का सबसे बेहतर मुआवजा देने की तैयारी है।” उन्होंने कहा कि आपदा में हुई क्षति का सही आकलन लगातार किया जा रहा है और प्राथमिकता है कि प्रभावितों की तकलीफ़ को कम से कम किया जा सके।
रेस्क्यू और राहत कार्यों का लिया जायजा
श्री भट्ट ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, रेस्क्यू टीमों और राहत कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और पीड़ितों तक दवाई, भोजन और आश्रय जैसी ज़रूरी चीजें समय पर पहुँचाई जाएंगी। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना की और कहा, “हम सभी को प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करना होगा। किसी भी प्रभावित परिवार को खाने-पीने की सामग्री, दवाई या रहने की जगह की कमी नहीं होनी चाहिए।”
मुख्यमंत्री की सक्रियता पर जताया भरोसा
प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं और नुकसान का बारीकी से जायजा ले चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर संभव संसाधन उपलब्ध कराकर पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाएगी।
स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस दौरान उनके साथ थराली विधायक, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, एसडीएम समेत कई जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रभावितों को तात्कालिक राहत पहुंचाने और आगे की मदद सुनिश्चित करने पर चर्चा की।