प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से जहाँ सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं, वहीं राजनीति भी गर्म हो गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि यह समय भय और भ्रम फैलाने का नहीं बल्कि आपदा पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है।
कांग्रेस पर गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी का आरोप
पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि कांग्रेस और विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेहद गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों मिलकर राहत व बचाव कार्यों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी की सक्रियता का ज़िक्र
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित इलाकों में तीन दिन लगातार रहकर हालात का जायजा लिया और हर स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी की।
“धराली, थराली, स्याना चट्टी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जैसे इलाकों का मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया और रात-रात भर रेस्क्यू अभियान को मॉनिटर किया। यही वजह है कि जनता का भरोसा सरकार पर कायम है।”
उत्तराखंड की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की सराहना
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि उत्तराखंड का क्विक रिस्पांस टाइम पूरे देश में सबसे तेज़ है और यहां आपदा प्रबंधन को लेकर अन्य राज्यों में भी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों तक मुआवजा और राहत राशि सबसे कम समय में पहुँचाई जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका
मनवीर चौहान ने बताया कि संगठन से जुड़े कार्यकर्ता, विधायक और यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष भी प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा –
“हमारी पार्टी जनता के साथ खड़ी है। इस कठिन समय में कांग्रेस को भी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए थी, लेकिन वह केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।”
जनता करेगी असली मूल्यांकन
भाजपा मीडिया प्रभारी ने विश्वास जताया कि आपदा राहत कार्यों का मूल्यांकन अंततः जनता करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपदा में भी अवसर तलाश रही है, जबकि सरकार और रेस्क्यू एजेंसियां जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाने में जुटी हैं।
पीड़ितों की पीड़ा पर संवेदनशीलता जरूरी
चौहान ने कहा कि आज ज़रूरत है कि सभी राजनीतिक दल आपदा पीड़ितों के साथ खड़े हों और उनकी तकलीफों को बांटें। भय और भ्रम का माहौल बनाने से लोगों की परेशानियाँ और बढ़ेंगी। उन्होंने अपील की कि राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर सभी को मिलकर आपदा राहत कार्यों में सहयोग करना चाहिए।