उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय (38 वर्ष) का शव कानपुर के कैंट क्षेत्र में कार के अंदर मिला है। निर्मल इन दिनों पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में तैनात थे और 12 दिन पहले ही मेडिकल लीव पर अपने ससुराल कानपुर आए थे। शुक्रवार शाम उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे परिवार और परिचित गहरे सदमे में हैं।
पत्नी से विवाद और अलग रहना शुरू किया था
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, निर्मल की शादी 27 नवंबर 2023 को कानपुर के साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी। पत्नी का आरोप है कि निर्मल को शराब की लत थी और इसी कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। आरोप है कि शराब के नशे में निर्मल कई बार मारपीट भी करते थे। इससे परेशान होकर राशि कुछ समय से मायके में रह रही थी।
मेडिकल लीव पर आया था ससुराल
जानकारी के अनुसार, 12 दिन पहले ही निर्मल मेडिकल लीव लेकर कानपुर आया था। गुरुवार देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने एक परिचित संजय चौहान के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां निर्मल ने कैंट स्टेशन की पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और संजय को वापस भेज दिया।
12 घंटे बाद कार से मिली लाश
शाम तक कार पार्किंग में जस की तस खड़ी रही। 12 घंटे तक कोई हलचल न देखकर पार्किंग संचालक को शक हुआ। उसने कार में झांककर देखा तो अंदर इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय बेसुध पड़े थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कार का लॉक तोड़कर जब दरवाजा खोला गया, तब तक निर्मल की मौत हो चुकी थी।
शराब और नींद की गोलियां बरामद
पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतल और नींद की गोलियां मिली हैं। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवार और साथियों में मातम
इस घटना के बाद पिथौरागढ़ स्थित उनके पैतृक गांव और कानपुर में पत्नी के घर पर गम का माहौल है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे निर्मल के असामयिक निधन ने दोनों परिवारों को तोड़कर रख दिया है। सीआरपीएफ के साथी भी इस खबर से स्तब्ध हैं।
जांच जारी
कानपुर पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील है और हर पहलू की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा, आत्महत्या या फिर किसी अन्य कारण से हुई मौत है।