लखनऊ: आज पूरा देश आज़ादी की लड़ाई के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित ‘नेताजी सुभाष चौक’ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के क्रांतिकारियों के ‘सिरमौर’ थे। उन्होंने कहा कि नेताजी ने न केवल देश के भीतर बल्कि विदेशी धरती पर जाकर ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन किया और ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी। उनके द्वारा दिए गए ऐतिहासिक नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” और “दिल्ली चलो” ने उस समय हर भारतीय के भीतर स्वाधीनता का अटूट जोश भर दिया था।
अविस्मरणीय योगदान और राष्ट्रभक्ति: सीएम योगी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि नेताजी का योगदान राष्ट्र के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नेताजी के जीवन से राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और अदम्य साहस की प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत नेताजी के सपनों का भारत बन रहा है, जो सशक्त, आत्मनिर्भर और वैश्विक पटल पर निडर है। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में लोग नेताजी को नमन करने के लिए उमड़ पड़े।