मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में राज्य के विकास और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में रामायण आधारित शो से लेकर बागवानी और रोजगार तक के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
‘हमारे राम’ शो: धार्मिक मूल्यों का होगा प्रसार
कैबिनेट ने पंजाब के विभिन्न शहरों में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित ‘हमारे राम’ नाम के 40 विशेष शो आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह शो लोगों की जीवनशैली और कार्यशैली में सकारात्मक सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
योग प्रशिक्षकों की भर्ती और रोजगार
स्वास्थ्य और वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए ‘सीएम योगशाला’ के तहत 1000 नए योग प्रशिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी गई है।
- ट्रेनिंग: चयनित उम्मीदवारों को 8 महीने की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके दौरान उन्हें 8000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- वेतन: अंतिम चयन के बाद योग प्रशिक्षकों को 25,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं का ‘अपग्रेड’
कैबिनेट ने मुक्तसर, खड़ूर साहिब, जलालाबाद और फाजिल्का के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को अब सीधे बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन करने का फैसला किया है। इससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ेगा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
बागवानी और कृषि क्रांति
किसानों की आय बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी है। अगले 10 वर्षों में राज्य में बागवानी का रकबा 6% से बढ़ाकर 15% किया जाएगा। इससे पंजाब के किसानों को पारंपरिक गेहूं-धान के चक्र से बाहर निकलकर अधिक मुनाफे वाली फसलों की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।