स्वामी विवेकानंद के विचारों पर रील बनाइए, नगद इनाम पाइए – युवा दिवस पर मिलेगा सम्मान
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
स्वामी विवेकानंद के विचार, जीवन दर्शन और धार्मिक-सामाजिक मूल्यों को डिजिटल मंच पर प्रस्तुत कर अब युवा न सिर्फ प्रेरणा फैला सकते हैं, बल्कि नगद इनाम भी जीत सकते हैं। युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर उत्तराखंड सरकार की ओर से एक विशेष रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
युवाओं को विवेकानंद के विचारों से जोड़ने की पहल
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में हुई बैठक के दौरान युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि
“स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए इस वर्ष यह नई डिजिटल पहल शुरू की गई है।”
कैसे लें प्रतियोगिता में भाग?
- प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर आधारित
60 से 90 सेकंड की रील बनानी होगी - रील विभाग द्वारा जारी आधिकारिक लिंक पर अपलोड की जाएगी
- एक चयन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन रीलों का चयन किया जाएगा
इनाम राशि (Reel Competition Prize)
प्रथम पुरस्कार – ₹11,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹7,000
तृतीय पुरस्कार – ₹5,000
15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
युवा मंगल दलों को मिलेगा एक लाख तक का पुरस्कार
मंत्री रेखा आर्या ने यह भी बताया कि युवा दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के
- 3 युवा मंगल दल
- 3 महिला मंगल दल
को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए
₹1,00,000
₹50,000
₹25,000
की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही नेशनल यूथ अवार्ड प्राप्त कर चुके युवाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
संस्कृति और प्रेरणा का संगम
युवा दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा, सम्मान और अवसर का संगम होगा।