खेल मंत्री रेखा आर्या ने जूडो विजेताओं को पहनाए मेडल: उत्तराखंड में खेल ढांचे के ‘कायाकल्प’ का दावा।

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को आमवाला स्थित युवा केंद्र में आयोजित ‘मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी’ में शिरकत की। यहाँ संसदीय क्षेत्र स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

  • विजेताओं की सूची: * 55 किलो वर्ग (अंडर-19): सार्थक ममगाई (गोल्ड), मोहसिन (सिल्वर), दीपक पटवाल और विवान शर्मा (ब्रॉन्ज)।
    • 60 किलो वर्ग: हिमांशु (स्वर्ण), शिवराज (सिल्वर), आयुष भट्ट और प्रियांशु मेहता (कांस्य)।
  • मंत्री का संबोधन: रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में अब विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से वे वैश्विक स्तर पर तिरंगा फहरा सकते हैं।

भाग 2: पंजाब कैबिनेट—योग भर्ती और बागवानी मिशन

पंजाब की मान सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के भविष्य के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं।

  • सीएम योगशाला भर्ती: राज्य में स्वास्थ्य और योग को बढ़ावा देने के लिए 1000 योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया के दौरान 8000 रुपये मानदेय मिलेगा और पक्की नियुक्ति के बाद 25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • बागवानी मिशन: पंजाब सरकार अगले 10 वर्षों में बागवानी का रकबा 6% से बढ़ाकर 15% करेगी। यह कदम फसलों के विविधीकरण और किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए उठाया गया है।
  • प्रशासनिक और स्वास्थ्य सुधार: * मुक्तसर, खड़ूर साहिब, जलालाबाद और फाजिल्का के स्वास्थ्य केंद्र अब बेहतर इलाज के लिए बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के तहत संचालित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *