PARVAT SANKALP NEWS
बीते हफ्ते यह जानकारी आई थी कि भारत और अमेरिका के बीच तीन में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई है। साथ ही, यह भी बताया गया कि भारत ने अमेरिका को भारतीय कृषि बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला रुक गया था। भारत और अमेरिका के बीच मौजूद तनाव जल्द समाप्त होने की संभावना है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत के साथ व्यापारिक समझौता करने के इच्छुक हैं। इससे पहले यह कहा गया था कि अमेरिका टैरिफ को 16 प्रतिशत करने पर विचार कर रहा था, हालांकि इस पर भारत या अमेरिका सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दक्षिण कोरिया में ट्रंप ने बुधवार को कहा, “अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो मैं भारत के साथ व्यापारिक समझौता करने वाला हूं। मेरे मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है… हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।” ट्रंप के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव जल्द कम हो सकता है। अमेरिका ने रूस से तेल की खरीद के मुद्दे पर भारत को लगातार निशाना बनाया है।
बीते हफ्ते यह भी जानकारी मिली थी कि भारत और अमेरिका के बीच तीन में से दो मुद्दों पर सहमति बनी है। साथ ही, यह भी बताया गया कि भारत ने अमेरिका को कृषि बाजार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण बातचीत का यह दौर थमा। कहा जा रहा था कि रूस से तेल की खरीद में कमी पर भारत की सहमति के बाद अमेरिका ने टैरिफ को 16 प्रतिशत करने के लिए सहमति दी थी।
यह ध्यान देने योग्य है कि यह अटकलें पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद लगाई जा रही थीं।
**पूर्ण कटौती का दावा**
ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करने जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत रूसी तेल की खरीद में ‘पूर्ण कटौती’ कर रहा है, जबकि चीन ‘काफी हद तक’ कटौती करेगा। शनिवार को मलेशिया जाते समय विशेष विमान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि भारत रूसी तेल की खरीद में ‘पूर्ण कटौती’ कर रहा है।