अब घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

देहरादून: उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब उन भक्तों को भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का पवित्र प्रसाद मिलेगा, जो किसी कारणवश यात्रा पर नहीं जा पाते। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के साथ एक अहम करार किया है। इसके तहत अब धाम का प्रसाद सीधे भक्तों के घर तक पहुंचाया जाएगा।

24 से 72 घंटे में भक्तों तक पहुंचेगा प्रसाद

मंदिर समिति के मुताबिक, यह प्रसाद स्पीड पोस्ट के जरिए भक्तों तक 24 से 72 घंटे में पहुंच जाएगा। खास बात यह है कि यह सेवा केवल भारत तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुनिया के करीब 140 देशों तक प्रसाद भेजा जाएगा। इससे देश-विदेश में बसे लाखों श्रद्धालु घर बैठे भगवान बदरी-केदार का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

सुरक्षित पैकिंग और पवित्रता पर विशेष ध्यान

BKTC ने बताया कि प्रसाद को पूरी तरह सुरक्षित पैकिंग के साथ भेजा जाएगा, ताकि यह भक्तों तक पवित्रता और ताजगी के साथ पहुंचे। समिति और डाक विभाग ने इस पहल को भक्तों के लिए धार्मिक आस्था से जुड़ी एक अनमोल सेवा करार दिया है।

लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

हर साल लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं। लेकिन कई लोग उम्र, स्वास्थ्य, आर्थिक कारणों या अन्य व्यस्तताओं के चलते यात्रा पर नहीं जा पाते। उनके लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। अब उन्हें घर बैठे ही भगवान का प्रसाद मिल सकेगा।

आध्यात्मिक आस्था से जुड़ी नई पहल

समिति का मानना है कि यह कदम न सिर्फ तकनीक और परंपरा का संगम है, बल्कि इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी सम्मान मिलेगा। जो लोग धाम तक नहीं पहुंच पाते, वे भी अब इस दिव्य प्रसाद के जरिए भगवान बदरी-केदार की कृपा का अनुभव कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *