जिला कार्यालय के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक अत्यंत संवेदनशील और दुखद मामला है, जिस पर राजनीति करना अनुचित है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण को राजनीतिक लाभ के लिए उछालकर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। न्यायिक प्रक्रिया अपने तय मार्ग पर आगे बढ़ रही है। ऐसे मामलों में धैर्य और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता नयाल ने कहा कि बेटियों के सम्मान और न्याय के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि जनता तक यह संदेश पहुंचे कि न्याय के नाम पर राजनीति स्वीकार्य नहीं है। इस मौके पर जिला महामंत्री दीवान सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री, पुष्पा ध्यानी, सीमा रानी, वंदना स्वामी, कविता शाह, दीपक धमीजा, जयंत शर्मा आदि मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस का पुतला जलाने पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बयान जारी किया है। रमोला ने कहा कि सत्ता में भाजपा काबिज है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार बहन अंकिता के हत्या में उजागर हुए वीआईपी के नाम को लेकर जांच करने के बजाय कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप मढ़ रही है, जो कि शर्मनाक है। सरकार के लोग उत्तराखंड की बेटियों के लिए इतने ही संवेदनशील हैं तो सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाते हैं। सरकार व उनके संगठन के लोग ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं।