हरिद्वार, 15 जनवरी 2026: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ ला देने वाली उर्मिला सनावर आज हरिद्वार कोर्ट में अपने महत्वपूर्ण मोबाइल फोन जमा कराएंगी। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उर्मिला ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को उन्हें एसआईटी (SIT) के सामने पेश होना था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह नहीं पहुंच सकी थीं।
“प्राण जाए पर वचन न जाए”: उर्मिला सनावर
उर्मिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जय बद्री विशाल! मैंने उत्तराखंड की देवतुल्य जनता से वादा किया था कि मैं अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच और मुख्य साक्ष्य (फोन) कोर्ट को सौंपूंगी। वो दोनों वचन मैंने निभा दिए हैं।” उन्होंने आगे दावा किया कि जिस फोन को वह जमा करा रही हैं, उसी में उस चर्चित ‘VIP’ का नाम और उससे जुड़े सबूत मौजूद हैं।
तबीयत बिगड़ने और ट्रोलिंग पर दी सफाई
मंगलवार को पेश न होने पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब देते हुए उर्मिला ने कहा कि उन्हें अचानक अस्थमा का अटैक आ गया था, जिस वजह से वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं थीं। उन्होंने कहा, “29 दिसंबर को मैं अपनी जान की परवाह किए बिना पंजाब से भागी थी क्योंकि मेरे पास वो सबूत थे। लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो उनकी सोच है, लेकिन मेरा मकसद सिर्फ अंकिता को न्याय दिलाना है।”