Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

खुशखबर: पार्किंग की चुनौती से मिलेगा छुटकारा, चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए 16 शहरों में बनेगी टनल पार्किंग

चारधाम यात्रा हो या पर्यटन सीजन। वाहनों की लंबी कतार और उन्हें पार्क करने के लिए भटकने से आने वाले समय में राहत मिलेगी। सरकार अब पर्वतीय क्षेत्रों में टनल पार्किंग पर काम कर रही है। मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद अब शहरी विकास विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

पिछले दिनों मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने बैठक में टनल पार्किंग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत शासन ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर टनल पार्किंग की रिपोर्ट मांगी है। सभी पर्वतीय जिलों के डीएम ऐसे पार्किंग स्थलों को चिह्नित करके बताएंगे, जिसके आधार पर आगे का काम होगा।

अपर मुख्य सचिव शहरी विकास आनंद बर्धन ने बताया कि सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद टनल पार्किंग की दिशा में आगे का काम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) पहले से ही प्रदेश में टनल पार्किंग निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहा है। लिहाजा, राज्य सरकार भी आरवीएनएल की मदद से टनल पार्किंग बनाने पर विचार कर रही है।

इन 16 शहरों में टनल पार्किंग पर चल रहा विचार

अल्मोड़ा, रामगनर, धारचूला, भीमताल, रानीखेत, अगत्स्यमुनि, श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंबा, चमोली, गोपेश्वर, मसूरी, नैनीताल, पौड़ी, चमियाला और गुप्तकाशी। इन शहरों का चयन पर्यटन के नजरिए से किया गया है। हालांकि डीएम की रिपोर्ट के बाद ही टनल पार्किंग की जरूरत और चिह्नित स्थानों की स्थिति साफ हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *