देहरादून:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी द्वारा टिहरी में माला राज लक्ष्मी क़ो प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान देते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं क़ो निशाने पर ले लिया प्रीतम सिंह ने साफ कहा की बीजेपी ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है टिहरी से अब उन अनर्गल बातों पर विराम लग गया है कि प्रीतम सिंह बीजेपी में जा रहा है और टिहरी से लोकसभा लड़ेगा उनके अनुसार ये उन नेताओं के चेहरे पर तमाचा भी है जों इस तरह की बातें फैलने की बात करते है।
उनके अनुसार इन नेताओं ने तो कांग्रेस नेता राहुल गाँधी तक भी ये बातें पहुंचा दी थी जिनसे मैंने बात पूछी तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने ये बात मुझतक भी पहुंचाई लेकिन मैंने कहा प्रीतम सिंह कही नहीं जाएगा। आपको बता दें की पिछले काफी समय से कांग्रेस के अंदर से ही ये बयान आने जारी थे कि प्रीतम सिंह अपने साथियों के साथ बीजेपी में जा रहें है ऐसे में प्रीतम सिंह ने आज इन नेताओं को आड़े हाथो लिया।