आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को बनाया पंजाब का प्रभारी, सत्येंद्र जैन बने सह प्रभारी

चंडीगढ़:-  आम आदमी पार्टी के 3 बड़े नेताओं की पंजाब में एंट्री होनी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है। पहले प्रभारी की जिम्मेदारी जरनैल सिंह और सह प्रभारी की जिम्मेदारी राघव चड्ढा के पास थी। जरनैल सिंह और राघव चड्ढा पिछले लंबे समय पंजाब की राजनीति में सक्रिय नहीं थे।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में बड़ा संगठनात्मक बदलाव होने जा रहा है। मनीष सिसोदिया लगातार पंजाब का दौरा कर रहे थे। यह बदलाव तब किया गया है, जब लुधियाना में पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को यहां से मैदान में उतारा है और चर्चा है कि अरोड़ा के जीतने के बाद पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा में जा सकते हैं। अभी तक मनीष सिसोदिया के पंजाब दौरे को लेकर के विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था, लेकिन उनके प्रभारी बनने के बाद अब उनका रास्ता पंजाब में खुल गया है। मनीष सिसोदिया पार्टी में नंबर 2 की भूमिका में है। दिल्ली में हार के बाद से पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य रह गया है, जहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज चार राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्ति किया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पंकज गुप्ता को गोवा तो संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इतना ही नहीं, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को दी गई है। वहीं, महराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *