हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 सितंबर तक प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई। धर्मशाला में 37, डलहौजी 23, पालमपुर 12, तीसा 7, बैजनाथ 5, बिलासपुर, घुमारवीं, चंबा और गग्गल में 4-4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह तक 39 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 28 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। कांगड़ा में 12, कुल्लू नौ और चंबा में आठ सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं।