उत्तर प्रदेश में पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पर काम शुरू

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अमल पर काम शुरू हो गया है। इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा ‘पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान का उद्देश्य आर्थिक एवं बुनियादी ढांचे के विकास को एकीकृत करना, मल्टीमोडल परिवहन नेटवर्क, निर्यात और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रणाली विकसित करना है। सीएम योगी अगस्त में इस पोर्टल को लांच करेंगे।

अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के नोडल एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में आयोजित कार्यशाला में यह बात कही। आरएसएसी-यूपी के परियोजना प्रबंधक सुशील चंद्रा ने पीएम गति शक्ति पोर्टल के उपयोग तथा सत्यापन, अद्यतन एवं विभिन्न लेयर्स के एकीकरण पर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया।

असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 13 अक्टूबर को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के विकास के लिए पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ किया था। यह मंत्रालयों एवं विभागों को एकीकृत योजना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स के समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक साथ लाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के माध्यम से नागरिकों, वस्तुओं एवं सेवाओं के परिवहन के एक से दूसरे मोड में आवाजाही के लिए एकीकृत और निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी। यह बुनियादी ढांचे की अंतिम मील की कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा तथा लोगों के लिए यात्रा के समय को भी कम करेगा। कार्यशाला में  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु, आरएसएसी-यूपी के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. एम एस यादव, डॉ. उदयराज और डॉ. पीपीएस यादव आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *