एसीबी मुख्यालय में बीते दिन स्वास्थ्य विभाग की महिला ड्रग इंस्पेक्टर सीमा मीणा के खिलाफ 50 हजार रुपए की घूस मांगने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि निजी अस्पताल को लाइसेंस जारी करने के एवज में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा मीणा ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसके साथ ही सीमा मीणा ने छह माह का ऑडिट करने के दौरान पांच लाख रुपए का सामान जब्त कर लिया।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सीमा मीणा परिवादी को जून में फिर से कार्रवाई की धमकी देकर 60 हजार रुपए मांगे। एसीबी ने परिवादी के साथ वॉइस रिकॉर्डर भेजा। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर सीमा मीणा की सारी मांग रिकॉर्ड हो गई। दूसरी बार सेठी कॉलोनी सीएमओ ऑफिस स्थित औषधि नियंत्रक कार्यालय में बुलाकर पहले पीड़ित का मोबाइल स्विच ऑफ करवाया। फिर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
परिवादी ने रिश्वत की मांग करने की रिकॉर्डिंग लाकर एसीबी मुख्यालय को सौंप दी। हालांकि, एसीबी टीम सीमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई करती उससे पहले ही एसीबी ने विभाग के दूसरे ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। जिसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर सीमा मीणा सचेत हो गई और उसने परिवादी का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। हालांकि, सीमा मीणा की 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की वॉइस रिकॉर्डिंग पास में होने के चलते अब एसीबी ने सीमा मीणा के खिलाफ घूस मांगे जाने का मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है।