देवभूमि उत्तराखंड में पलायन एक चिंता का विषय बन रहा है, तो वहीं धामी सरकार पलायन को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है, पहाड़ों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नई योजना उनके मध्य ला रही है। साथ ही सरकार द्वारा लोगों को पूरा समर्थन मिल रहा है नयी योजना या नये कारोबार को खोलने का जिस से लोग आत्मनिर्भर बन सके, साथ ही मोटे अनाज को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी नयी योजनाएं ला रहे है, जिसे उत्तराखंड के पहाड़ी व्यजनों, मोटे अनाज को एक नयी पहचान मिल सके, व उनके दाम में होने वाली बढ़ोतरी से किसान को फायदा हो सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने मोटे अनाज को नयी पहचान दिलाई। वहीं मुख्यमंत्री ने देहरादून सर्किट हाउस छोड़ कर रात्रि विश्राम के लिए पौड़ी स्थित रावत गावं के होमस्टे को चुना। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी सेवाओं को दर किनार कर के उत्तराखंड होमस्टे का कारोबार करने वाले का मनोबल बढ़ाया।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने “क्यों होता है गांव से पलायन” कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए पलायन एक बड़ी चिंता का विषय है। कई गांव का खाली होना राज्य एवं देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी है। राज्य सरकार बड़े स्तर पर रिवर्स माइग्रेशन पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान कर गांव में रोकने का कार्य किया जा रहा है। लोगों का रुझान लगातार होम स्टे की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार होम स्टे को लगातार बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन गांव से पलायन रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में युवाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए।