हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना हुआ है, मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की-पुल्की बारिश हो सकती है।
वहीं बीते दिन प्रदेश भर में मौसम साफ रहा, इस दौरान शिमला के कुफरी, मशोबरा और मनाली में बारिश हुई। वहीं, बर्फबारी के चलते बंद लेह मनाली हाईवे अब पूरी तरह से बहाल हो गया है। घाटी में दो दिन से धूप खिल रही है, केलांग में सबसे कम पारा दर्ज हुआ है। हालांकि, बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई इलाकों में ठंड की एंट्री हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शिमला शहर में 26 एमएएम, कुफरी में 24 एमएम, मशोबरा में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, मनाली में भी 18 एमएम पानी बरसा, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन में उत्तर भार के कुछ इलाकों से मॉनसून की विदाई हो जाएगी। वहीं, 3 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा। शिमला मे गुरुवार सुबह अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया था।