देशभर में सुबह-सुबह कोहरे के चलते लोगों की परेशानियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों पंजाब और हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने जा रही है, जिसके साथ ही यहां कोल्डवेव का भी अलर्ट है, आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 2 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब देखने को मिला, घने कोहरे का असर यातायात सेवाओं में भी देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते दिल्ली में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई तो वहीं फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक घना कोहरे का अलर्ट है तो वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में कल से 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में बारिश का अनुमान है तो वहीं कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है।