“धामी कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की उड़ान भरता उत्तराखंड”

धामी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड एक नई उड़ान भरते हुई दिखाई दे रहा है, साल के शुरू होते ही उत्तराखंड ने 3 उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में विकास के साथ-साथ उत्तराखंड एक नया आयाम छु रहा है। देश दुनिया में उत्तराखंड अपनी एक नयी पहचान बना रहा है।

वहीं पहली उपलब्धि की बात करें तो कुछ दिन पहले धामी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड के जनपद चम्पावत के बनबसा थाने ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस स्टेशनों में जगह बनाई है। देश में 16 हजार पुलिस स्टेशन हैं और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस स्टेशनों में जगह बनाना गौरव की बात है। यह पहली बार है कि उत्तराखंड के किसी पुलिस स्टेशन ने टॉप 3 में जगह बनाई है।

दूसरी कामयाबी की बात करें तो उत्तराखंड को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसने देश विदेश में उत्तराखंड की एक नयी पहचान बनाई ,  मानसखंड की झांकी ने लोगों को उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य, यह की रमणीयता की संस्कृति से रूबारू कराया।

तीसरी उपलब्धि उत्तराखंड मंत्री परिषद के सभी नौ सदस्य करोड़पति हैं और इनमें से किसी के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट का आधार मंत्रियों द्वारा चुनाव के दौरान जमा किए गए शपथपत्र को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *