थाना बिहारी गढ़ के दून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के समीप राजाजी नेशनल पार्क ऑफिस के सामने तेज रफ्तार के चलते चार कारे आपस में भीड़ गई – इस दौरान दो कारें बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई है सूत्र बताते हैं कि गाड़ियों कि टक्कर की चपेट में बाइक सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही भी आ गया जिसकी मौक़े पर मौत हो गई जानकारी के मुताबिक जवाहर सिंह तोमर यहां मंगलौर कोतवाली में तैनात था।
सी आर लिखवाने देहरादून गए थे। सूचना के बाद मोहण्ड पुलिस चौकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचा और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कोशिश में जुटा हुआ है- घटना का कारण भारी वर्षा एवं तेज रफ्तार बताया जा रहा है।