उत्तराखण्ड क्रांति दल ने किया अपना app लॉन्च साथ ही सदस्यता अभियान भी किया शुरू

राजनैतिक प्रबंध को मजबूत करने के लिए कैनल रोड राजपुर रोड देहरादून में भारत पार्टी जोन के अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने उत्तराखण्ड क्रांति दल का App लॉन्च किया और सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।UKD app सोशल मीडिया प्रबंध k लिए आर.टीवा ग्रुप के एम. डी, एस ई ओ अनुज भाष्कर और अजय सकलानी के सहयोग से किया गया।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने कहा की दल में सांगठनिक मजबूती के लिए सोशल मीडिया मजबूत होना और प्रोग्राम को मजबूती से आगे बढ़ाना होगा। सभी पदाधिकारी अनुशासन के साथ रहे

अनुज भाष्कर ने मैकेनिज्म प्लान पर योजना बताई।अजय सकलानी ने कहा की आर वीटा ग्रुप उक्रांध को प्रमोट करने में कार्य करेगा।

इस अफसर पर सुरेंद्र कुकरेती,
डा. शक्ति शैल कपरूवान , पूर्व आई ए एस सुरेंद्र सिंह पांगती, प्रताप शाही, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, डी डी जोशी, बहादुर सिंह रावत, विजय बोदई, ललित बिष्ट, वी के औली, पी सी थपलियाल, विपिन रावत, बिजेंद्र रावत, संजय डोभाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *