देहरादून;- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के बेटे भानु का आज मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है। वहीं, इस दुखद घटना के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गांधी पार्क में प्रस्तवित धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। अब उनका धरना आगामी नौ सितंबर को होगा।