बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का किया एलान, उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन

अंतिम समय में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का एलान किया। बिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहाऔर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा के नाम पर मुहर लगी। आज दोनों नेता विधान सभा में अपना नामांकन भरने जा रहे। देश के सात राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। चुनाव के नामांकन की आखरी तारीख 21 अगस्त को है। अंतिम समय में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का एलान किया। बिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहाऔर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा के नाम पर मुहर लगी। आज दोनों नेता विधान सभा में अपना नामांकन भर दिया। उपेंद्र कुशवाहा नामांकन करने बिहार विधानसभा पहुंच गए। उन्होंने साथ उनके समर्थक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेता भी थे। सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं। एनडीए नेताओं का पहुंचना जारी है। नामांकन करने के बाद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री जेपी नड्डा और पूरी भाजपा का मैं धन्यवाद देता हूं। जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। पार्टी हित में हमेशा काम करता रहूंगा। आज का समय भाजपा का है आने वाला समय भी भाजपा का ही होगा। क्योंकि भाजपा हमेशा जनता और देशहित में काम करती है। मनन मिश्रा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने का दावा किया। इधर, नामांकन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्यसभा सदस्य उपचुनाव में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया। मैं एनडीए के सभी नेताओं, शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं। आगामी चुनावी में एनडीए को जनता ने आशीर्वाद दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *