ओपेन एक्सेज से यूपीसीएल को हर साल लग रहा करोड़ों का चूना,नियामक आयोग ले सकता है कड़ा फैसला

देहरादून: उत्तराखण्ड के बड़े बिजली उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने ओपेन एक्सेज से बिजली खरीदने वालीं बड़ी कंपनियों पर छह माह तक अतिरिक्त सरचार्ज लगाने की अपील नियामक आयोग में दायर की है जिस पर जल्द ही आयोग फसला लेने वाला है।
आपको बता दें कि राज्य में कई ऐसी कंपनियां हैं जो उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अलावा बाहरी प्रदेशों से भी सस्ते दामों पर बिजली खरीदती हैं। ये ही वजह है कि उन्हें कई प्रदेशों से सस्ती बिजली मिल जाती है। लिहाजा इस ओपेन एक्सेज की वजह से यूपीसीएल को हर साल करोड़ों रूपये का नुकसान होता है क्योंकि यूपीसीएल ने इन कंपनियों में विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी व्यवस्था बनाई हुई है 100 किलोवाट से ऊपर के बड़े प्लांट या कंपनियां इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जबकि यूपीसीएल को इससे नुकसान होता है जिसकी भरपाई के लिए यूपीसीएल प्रबंधन ने नियामक आयोग का दरवाजा खटखटाया है। पावर कारपोरेशन ने मांग की है कि अप्रैल से सितंबर के बीच बाहर से बिजली लेने पर अतिरिक्त सरचार्ज लगाया जाए ताकि पावर कारपोरेशन को जो घाटा हो रहा है उसकी कहीं न कहीं भरपाई हो सके। नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर सभी हितधारकों के सुझाव ले लिए हैं अब आयोग की ओर से इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *