उत्तर प्रदेश : यूपी बोर्ड को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की बेसब्री से इंतजार अब खत्म होने को जा रहा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल 18 जून को 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। रिजल्ट तारीख की घोषणा आज जारी कर दी गई है।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp edu in पर जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल घोषित होगा। हाईस्कूल का दो बजे और इंटरमीडिएट का परिणाम चार बजे यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा।