बेलगाम रोमियो लेन और सर्कल बार को देहरादून जिला प्रशासन ने सीज कर डाला
यहां रात 11ः00 बजे के बाद भी बार में 100 से अधिक महिला, पुरुष, पी रहे थे धड़ल्ले से शराब
15 दिन के लिए डीएम देहरादून ने किया लाईसेंस सस्पेंड इससे पहले स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएं कर चुकी हैं, मुख्य सचिव से भी शिकायत, शराब माफियाओं की मनमर्जी पर जिला प्रशासन का चला हंटर
देहरादून डीएम की सीधी चेतावनी : सरकार की नीति/नियम से बाहर जो जाएगा तो होगी कठोर कार्रवाई
खबरों की रात को 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक भी खूब चलती है पार्टीया