UKSSSC Paper Leak Protest: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में आज चौथे दिन भी छात्रों का धरना जारी रहा। इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दे दिया है। युवा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं

UKSSSC: बेरोजगारों को मिला कांग्रेस का साथ!
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वो युवाओं को पूरी पार्टी की तरफ से समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि BJP ने राज्य के युवाओं को धोखा दिया है।

काग्रेस ने BJP पर लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बीते साढ़े आठ साल से भाजपा सरकार के दौरान राज्य के सभी विभागों में भर्तियां बंद पड़ी हैं। जहां कहीं परीक्षाएं होती हैं, वहां पेपर लीक हो जाता है। जिन युवाओं ने राज्य के निर्माण की लड़ाई में सबसे आगे रहकर भूमिका निभाई थी। आज वही अपने रोजगार को भाजपा द्वारा पोषित नकल माफिया से बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर हैं।

सीबीआई जांच की मांग
आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही दिन इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की थी। लेकिन भाजपा सरकार इससे बच रही है क्योंकि नकल, पेपर लीक और भर्ती घोटालों में भाजपा से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आते रहे हैं।

मांगे पूरी नहीं होंगी तो CM आवास की तरफ करेंगे कूच
धस्माना ने छात्रों को ये आश्वासन दिया कि पार्टी पूरी ताकत से ये लड़ाई लड़ेगी। इसी को लेकर शुक्रवार को राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गई तो मुख्यमंत्री आवास व राज्यपाल आवास की तरफ कूच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *