UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, आज एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी की है, ये गिरफ्तारी उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला के रूप में की गई है, एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है, साथ ही UKSSSC पेपर लीक मामले में नकलचियों को STF की एक बार फिर से चेतावनी दी है।
UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला को लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, इससे पहले इस पूरे प्रकरण में उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और उत्तरकाशी से ही गिरफ्तार पूर्व शिक्षक तनुज शर्मा से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ की टीम एक दिन पहले उत्तरकाशी के नौगांव में रवाना हुई थी, जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित STF मुख्यालय लाया गया, लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों की पुष्टि होने पर इस मुकदमे में अंकित रमोला को भी गिरफ्तार किया गया है, अभी तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अभी भी STF की कार्रवाई जारी है, अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।