दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मकान की छत गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, मां और भाई घायल

दिल्ली:-   दिल्ली के न्यू अशोक नगर के दल्लूपुरा इलाके में मंगलवार दोपहर एक मकान की छत गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बच्चे की शिनाख्त वंश (2) के रूप में हुई है। वहीं उसकी घायल मां कविता और बड़ा भाई छह साल के प्रिंस का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जांच में पता चला कि मकान राहुल नाम के व्यक्ति का है, जहां अजय अपने परिवार के साथ रहता था। जंग लगे होने की वजह से गाटर गिर गया, जिससे हादसा हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक राहुल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी के अंदर मकान गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले अमन विहार के हरी एन्क्लेव इलाके में रविवार सुबह एक दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के समय घर इमारत में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन मलबा के गली में गिरने से एक राहगीर घायल हो गया। जबकि मलबा गिरने से पड़ोस के मकान की छत टूट गई और कमरे में सो रहे पांच लोग बाल बाल बच गए। हादसे में गली में खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

शनिवार को ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव इलाके में दोपहर दो मंजिला बैंक्वेट हॉल अचानक ढह गया था। हादसा के समय मजदूर काफी अरसे से बंद पड़े बैंक्वेट हॉल में मरम्मत का काम कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आस पास के लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाल कर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां एक की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *