तीन लाख की नशीली दवा के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने की कड़ी पूछताछ

कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 लाख की नशीली दवा के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोहनिया बस स्टैंड में कुछ नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं।

इसके बाद हम लोगों ने तुरंत टीम बनाकर मोहनियां बस स्टैंड में छापेमारी शुरू की, तभी दो व्यक्तियों पर शक हुआ। तब उनसे पुलिस की टीम के द्वारा समान की तलाशी ली गई तो उसमें से 3 लाख की नशीली दवा Pheniramine Injection, Dispovan Injection, Dolphin Injection बरामद किया गया।

गिरफ्तार संदीप कुमार व पंकज कुमार से जब गहन तरीके से पूछताछ की गई तो उनके निशान देही पर रोहतास जिला के रहने वाले नरेंद्र कुमार के पास से भी 60 प्रतिबंध इंजेक्शन पाया गया। जहां तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *