तेलंगाना:- तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के अभ्यर्थी ने टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के कारण अशोक नगर इलाके में आत्महत्या कर ली। अभ्यर्थी की पहचान प्रवलिका के तौर पर की गई है, उसने अपने होस्टल के कमरे में आत्महत्या की।
प्रवलिका टीएसपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह इस बात से दुखी थी की वह अपने घरवालों के लिए कुछ भी नहीं पा रही है। इसी दौरान टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के बाद उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का निर्णय कर लिया। आत्महत्या की खबर पाकर कई छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पुलिस को भी शव ले जाने नहीं दिया।