फिल्म निर्माता सलीम अख्तर को श्रद्धांजलि, 12 अप्रैल को जुहू निवास पर प्रार्थना सभा

दिवंगत फिल्म निर्माता सलीम अख्तर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट यानी प्रार्थना सभा का आयोजन कल शनिवार 12 अप्रैल को शाम को उनके जुहू मुंबई स्थिति निवास पर होगा। सलीम अख्तर का निधन बीते 8 अप्रैल को 82 वर्ष की आयु में हुआ था। उन्हें 9 अप्रैल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। सलीम अख्तर  बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे। सलीम अख्तर का निधन लंबी बीमारी के बाद हुआ। वो बीते कई दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती थे। वो मौत से पहले वेंटिलेटर पर थे। हालांकि, हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सलीम अख्तर की गिनती बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माताओं में होती है। उन्होंने कई फिल्में का निर्माण किया है और रानी मुखर्जी-तमन्ना भाटिया सरीखी अभिनेत्रियों को अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है। अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आफताब पिक्चर्स के बैनर तले उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाईं। 1997 में आई रानी मुखर्जी की पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ का निर्माण भी सलीम अख्तर ने ही किया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था। इसके अलावा  (1997) में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ब्रेक दिया। इसके अलावा साल 2005 में आई फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ के जरिए सलीम अख्तर ने बॉलीवुड दीवा तमन्ना भाटिया को लॉन्च किया था।

सलीम अख्तर 90 के दशक में काफी एक्टिव रहे। उन्होंने इस दौरान कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया। उनकी कुछ चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में ‘दूध का कर्ज’, ‘मेहंदी’, ‘कयामत’, ‘बलिदान’, ‘इज्जत’, ‘बाजी’ ‘लोहा’ और ‘आदमी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *