राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है। ट्रेलर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ नजर आए हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव वामिका गब्बी के साथ शादी की गुत्थी को सुलझाते नजर आए हैं।
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के ट्रेलर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी शादी के लिए राजी होते हैं लेकिन उनके परिवार वाले राजी नहीं होते। वामिका गब्बी के पिता राजकुमार राव के सामने शर्त रखते हैं कि अगर उनकी सरकारी नौकरी लग जाती है तो वामिका की शादी उनसे हो जाएगी। राजकुमार राव सरकारी नौकरी के लिए हर मुम्किन कोशिश करते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब राजकुमार राव की सरकारी नौकरी लग जाती है। इसके बाद उनकी शादी होने वाली होती है। लेकिन ऐसा कुछ होता है कि शादी का दिन ही नहीं आता। ऐसे में राजकुमार राव को एक पंडित जी बताते हैं कि उनसे किसी का दिल दुख गया है। ऐसे में राजकुमार राव सबसे भूल चूक माफ करने को कहते हैं। ट्रेलर में खूब हंसी के डोज हैं।
‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स ने बीते दिन इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। पोस्ट में लिखा था ‘एडवांस में भूल चूक माफ! क्योंकि कल सब अटकने वाले हैं।’ करण शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं।