फतेहपुर जिले में कल्यानपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दिल्ली से प्रयागराज जा रहे यात्रियों की ट्रैवलर बस पीछे से डंपर में घुस गई। हादसा सुबह पांच बजे बक्सर रोड पर हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 12 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैवलर बस को सड़क किनारे हटवाया है। वहीं, तीन शव पीएचसी गोपालगंज में रखे गए हैं। एक की सदर अस्पताल में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर सवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे।
मृतकों में ये हैं शामिल
हादसे के मृतकों में ट्रैवलर बस चालक विवेक कुमार (26)] प्रेमकांत झा (50), दिगंबर झा (70) और विमल झा शामिल हैं। वहीं, पीएचसी गोपालगंज में घायल रुक्मणी देवी (35) पत्नी दमन कुमार चौधरी, दमन कुमार (40), अनूप कुमार झा (55) अनुज झा (52) का इलाज चल रहा है।