जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ से हादसे की खबर सामने आ रही है, एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, बतया जा रहा है कि हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल बताएं जा रहे है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढें;- https://parvatsankalpnews.com/candidates-selected-in-uksssc-graduate-level-exam-meet-cm-dhami/
जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ के छात्रू के चिनगाम इलाके में निजी टैक्सी वाहन टाटा सूमो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान कार्य में जुटे हुए हैं। पांच अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/560855142394805