कोचिंग जाते वक्त तीन छात्राएं तेज धार में बहीं, गांव में स्कूल की कमी

बिहार के बेतिया में तीन बच्चियां हड़बोड़ा नदी में डूब गई है। घटना रकटियागंज प्रखंड के बनवरिया पंचायत अंतर्गत मढ़िया पिपरा टोला की है। मृतकों की पहचान पिपरा  स्व विनोद साह की बेटी निर्मला कुमारी (12) और अशोक चौधरी की दो बेटियां मुराती कुमारी (10) और नंदनी कुमारी हैं।

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि निर्मला, मुराती और उसकी बहन नंदिनी तीनों नदी पार कर जयमंगलापुर गांव में टयूशन पढ़ने जा रही थी। नदी पार करने के दौरान अचानक पानी बढ़ने से तीनों लड़कियां पानी के तेज धार में बहने लगी। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग उधर दौड़ पड़े और पानी में घुसकर मोराती  कुमारी और निर्मला को पानी से बाहर निकाल लिया। हालांकि इस घटना में मोराती की मौत हो चुकी थी, जबकि मुराती की बहन नंदनी कुमारी पानी के तेज धार में बह गई। निर्मला कुमारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नरकटियागंज प्रखंड के बनवरिया पंचायत का यह गांव अपने पंचायत मुख्यालय से सटा हुआ है। इस गांव में एक भी स्कूल नहीं है। मटियरिया का स्कूल यहां से तीन किलोमीटर दूर है, जहां प्राथमिक कक्षा के बच्चो का पहुंचना संभव नही है। विवशता में यहां के बच्चे हड़बोड़ा नदी पार कर जयमंगालापुर पढ़ने जाते हैं। बच्चे प्राथमिक और मध्य विद्यालय की शिक्षा नदी पार कर जयमंगलापुर में ही लेते हैं। इतना ही नहीं, नदी पर पुल भी नही है। आज गांव में विद्यालय का न होना और नदी पार करना हादसे का कारण बन गया। अस्पताल में भर्ती निर्मला कुमारी ने बताया कि पहली कक्षा में पढ़ती है, मृत मुराती भी उसी के साथ पढ़ती थी जबकी उसकी बहन नंदनी दूसरी कक्षा में पढ़ाई करती थी। तीनो करीब दो बजे घर से जयमंगलापुर में ही टयूशन पढ़ने जा रही थी। उसी समय नदी में अचानक पानी बढ़ गया। वे लोग कुछ समझ पाती तब तक तीनो पानी में  डूबने लगी।इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नही, होश आया तो वह अस्पताल में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *