मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल से घर जा रहे बच्चों पर आसमानी बिजली गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। इसके साथ ही चार बच्चे झुलस भी गए। सभी बच्चों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। आगर मालवा (मध्य प्रदेश) जिले के सोयत कला थाना क्षेत्र के सोयत खुर्द गांव में सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। 10 बच्चे एक साथ अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जिससे बच्चे झुलस गए।
सभी बच्चों को लेकर झालावाड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें सगे भाई कुंदन (16) पुत्र हरिश्चंद्र और चंदन (14) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सोयत खुर्द शामिल हैं। इसके अलावा भोला (16) पुत्र जगदीश वर्मा निवासी सोयत खुर्द की भी मौत हुई है। वहीं गंभीर रूप से झुलसे चार बच्चों को का इलाज जारी है। इसमें कृष्णपाल (15) पुत्र नारायण निवासी हुलिया खेड़ी, इंद्र सिंह (15) पुत्र एलकार सिंह निवासी धुलिया खेड़ी, रामबाबू (10) पुत्र कैलाश मेवाड़ा निवासी सोयत खुर्द, विशाल (14) पुत्र मेहरबान निवासी सोयत खुर्द शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-https://www.youtube.com/watch?v=oS2KGuGkawQ&t=20s
यह भी देखें:-https://parvatsankalpnews.com/veteran-actor-arun-bali-who-performed-brilliantly-in-films-passed-away/