पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज

बिहार:- पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है। इसमें कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपना आखिरी दिन के मजे  कर लो। इस नंबर से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है। +92 336 0968377 नंबर से धमकी वाला मैसेज भेजा गया है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा आज रात दो बार बचे हो तुम। सांसद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस देश को बचाने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने की तैयार हूं। देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से मै किसी भी कीमत मत नहीं डरने वाला हूं। मैं लड़ने और मरने वाला।

सांसद को बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए उनके दोस्त ने 2.5 करोड़ की चमचमाती बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है। हालांकि इसके ठीक अगले दिन ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान से आए धमकी से भरे ऑडियो कॉल में 5 करोड़ की डिमांड की जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *