मसूरी में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न की धूम,पर्यटकों की उमड़ी भीड़, 28 सेटेलाइट पार्किंग से ट्रैफिक जाम का समाधान

मसूरी:-  थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के स्वागत के लिए मसूरी तैयार है। इस तरह के खास अवसर पर पहाड़ों की रानी मसूरी में देशभर से पर्यटकों की आमद होती है। भीड़ बढ़ने पर शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों तक भीषण जाम भी लग जाता है। इस स्थिति से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बचाने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावित एक्शन प्लान की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से यातायात सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयास का अपडेट लिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी के बाहरी क्षेत्रों में 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाने के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। इस दिया में हाथीपांव पर पार्किंग व्यवस्था पूरी होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग के पूरी तरह संचालित हो जाने के बाद इसका प्रारंभिक रूट किंक्रेग से पिक्चर पैलेस तथा गांधी चौक रहेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पीक सीजन के दौरान सेटेलाइट पार्किंग बहुत काम आएगी। भीड़ बढ़ने पर पर्यटकों के वाहनों को सीधे मसूरी में प्रवेश देने की जगह उनके वाहनों को सेटेलाइट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

इसके बाद शटल सेवाओं के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। इससे यात्रियों को अनावश्यक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इससे स्थानीय रिक्शा चालकों को काम मिलेगा और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होगी। इसके लिए रिक्शा चालकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि सेटेलाइट पार्किंग स्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जाए। वहां पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग लाइट, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। ताकि पर्यटकों और चालकों को परेशानी न हो। मुख्य सचिव रतूड़ी ने निर्देश दिए कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शटल सेवा का विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। यात्रियों की संतुष्टि के लिए शटल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए। शटल सेवाओं की सफलता के लिए ट्रैफिक के फ्लो के विश्लेषण और पर्यटकों की प्रतिक्रिया भी प्राप्त की जाए। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त देहरादून को मसूरी और देहरादून में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर की व्यवस्था शुरू करने को कहा।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने रियल टाइम डाटा की जानकारी मुहैया कराने के लिए एप्लिकेशन की शुरुआत करने को कहा। ताकि पार्किंग की क्षमता और उसकी स्थिति की जानकारी सुलभ हो सके। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों के विचरण को आरामदायक बनाने के लिए गोल्फकार्ट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने बताया कि किंक्रेग में 230 से अधिक कारों की मल्टीस्टोरी पार्किंग को उपयोग में लाने के लिए यहां पर भी शटल सेवा शुरू की गई है। सेटेलाइट पार्किंग के बाद ऐसी सेवाओं का और विस्तार होगा और मसूरी में जाम की समस्या पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *