धामी कैबिनेट बैठक में आए ये अहम फैसले

कृषि विभाग

मुख्यमंत्री सूक्ष्म खादी उद्यम उन्नयन योजनाएं में मिलेगी सब्सिडी,

फूड प्रोसेसिंग से संबंधित योजना होगी, 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

: 1 कृषि विभाग

कीवी नीति को मिली मंजूरी,

2031 तक कीवी का कुल क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा, उत्पादन भी बढ़ाया जाएगा,

: कैबिनेट में आए 25 विषय,

4 ड्रेगन फूड की खेती को मिलेगा बढ़ावा,: 3 कृषि विभाग

सेब की फसल की तुड़ाई पर अहम निर्णय हुआ,

स्टोरेज को लेकर हुआ अहम निर्णय,

स्टोरेज पर मिलेगी सब्सिडी, व्यक्ति को 50 प्रतिशत, समूह को 70 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी,

संस्कृत शिक्षा विभाग

ब्लॉक में एक गांव को चिन्हित किया जाएगा,

संस्कृत सिखाने का होगा काम,

एक शिक्षक होगा तैनात,

मोटे अनाज को मिलेगा बढ़ावा,

एकत्रीकरण के लिए महिला समूह को मिलेगा अच्छा दाम,

[ वित्त विभाग

आवासीय कालोनियों के कॉमन एरिया को लेकर हुआ अहम निर्णय,

प्रमोटर और वेलफेयर एसोसिएशन के बीच सौदा होने पर स्टांप शुल्क में मिलेगी छूट

पेयजल विभाग

अर्द्ध नगरीय क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के बजट में हुई बढ़ोतरी,

खाद्य सुरक्षा विभाग में नियमावली में संशोधन,

कुछ पदों के बदले गए नाम,

सूचना आईटी विभाग

यू शर्क और यू कॉस्ट को लेकर हुआ अहम निर्णय,

दोनों को होगा एकीकरण,

उत्तराखंड प्राइवेट सुरक्षा अधिनियम में संशोधन,

पहले प्राइवेट सुरक्षा लिखना जरूरी नहीं था, अब लिखना जरूरी होगा,

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होंगे चिह्नित,

महिला औद्योगिक और निवेश नीति को जून तक बढ़ाया गया,

पहले मार्च तक ही यह नीति लागू थी

माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजना पर मिली सहमति,

1 से 12 तक बच्चों को निशुल्क पुस्तक मिलेगी,

पुनर्निर्माण और पुनःप्राप्ति योजना में बजट को बढ़ाया गया ,

जिला अधिकारी को 20 लाख ओर कमिश्नर को 5 करोड़ तक की वित्तीय पावर दी गई,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *