सचिवालय में सोमवार को रहेगा नो मिटिंग

 

मंगलवार और  गुरूवार को आयोजित की जायेंगी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारियों/फील्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

समीक्षा बैठक करते हुए सीएम
समीक्षा बैठक करते हुए सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और  प्रभारी सचिवों को निर्देश दिये हैं कि शासन सचिवालय स्तर पर सोमवार को कोई बैठक नही की जायेगी। सोमवार को (अवकाश की स्थिति को छोड़कर) सभी अधिकारीगण अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य/जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे। आपको बतादे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है के  जनससमयाओं के तुरंत समाधान साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक गुड गवर्नेंस की पहुंच रहे इस सम्बन्ध में  सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए। इसमें फील्ड लेवल अधिकारियों और  कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डीएम इसमें कुशल टीम लीडर की तरह काम करें। साथ ही प्रत्येक स्तर पर प्रभावी और सतत मॉनिटरिंग की जाए। शासन-प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गर्वनेंस दिखनी चाहिए। जिलों व तहसीलों मे भी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित किया जाए। इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जिलाधिकारियों और  फील्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने  कार्य क्षेत्रान्तर्गत जन सामान्य से भेंट, क्षेत्र भ्रमण और विभिन्न कार्यों के सुचारू संचालन को सुगम बनाने के लिये शासन स्तरीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारियों फील्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक/वीडियो कान्फ्रेंस सप्ताह के दौरान मंगलवार एवं गुरूवार (अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर)  को ही आहुत की जायेंगी।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cambodias-prime-minister-hun-sen-came-in-the-grip-of-corona/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=KWU8kp1v40M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *