बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे लोगों ने जमकर मनाया जश्न, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने रविवार को जमकर जश्न मनाया। आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी के साथ घरों में लोग झूम उठे। वहीं, इस मौके पर आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2023 को अलविदा कहा और नए साल 2024 का जोरदार स्वागत किया।  देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं, कवियों ने लोगों से ठहाके लगवाए तो कहीं, गायकों ने अपने गीतों की प्रस्तुति से समा बांधा। नए साल के जश्न के लिए राजपुर रोड कुछ दिन पहले ही रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ था।  इसके साथ ही चकराता रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड समेत मसूरी डाइवर्जन आदि जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। किसी ने केक काटा, तो किसी ने मिठाई बांट कर नए साल का स्वागत किया।

नैनीताल भी नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दिनभर भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर और रामगढ़ के पर्यटन स्थलों पर भीड़ जुटी रही। वहीं, रात को सैलानी डीजे पर जमकर थिरके। मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या पर सैलानियों का जमावड़ा लग गया। नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के कई होटलों में लाइव म्यूजिक और डीजे साउंड सिस्टम लगाए गए जिस पर पर्यटक खूब थिरके।  हरिद्वार में भी लोगों ने नए साल का धूमधाम से स्वागत किया। घड़ी में रात के 12 बजते ही युवाओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। खुशी-खुशी लोगों ने 2023 को विदा किया और 2024 का दिल खोलकर स्वागत किया।

ऋषिकेश में तपोवन, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में संचालित होटल पर्यटकों से पैक रहे। होटलों में पर्यटक नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबे रहे। हेंवलघाटी अंतर्गत रत्तापानी, घट्टूगाड़, गरुडचट्टी, मोहनचट्टी, बैरागढ़, नैल, बिजनी, शिवपुरी, क्यार्की, तपोवन आदि क्षेत्रों में संचालित कैंप पर्यटकों से गुलजार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *