“द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट” ने ग्रामीणों की मदद के लिए किया निशुल्क नेत्र शिविर  का आयोजन, ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

 टिहरी:-  “द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट” की यह सराहनीय पहल है, साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद की लिए भी यह एक अच्छा कार्य है। बीते दिन “द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट” लमगांव टिहरी गढ़वाल के द्वारा ग्राम माजफ में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद राज, डॉ हरिमोहन एवं डॉक्टर अभिनव भारद्वाज के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में ग्राम माजफ के आसपास के सभी गांव से 186 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही इस शिविर का संचालन परियोजना समन्वयक गिरीश मिश्रा के द्वारा किया गया। नेत्र शिविर में माजफ, सिलवाल, कुरान,सुकरी,पनसुत, मिश्रवान,  डांग रमोल  क्यारी थाला मोलगा एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों ने अपनी आंखों का निशुल्क परीक्षण करवाया।

शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने “हंस फाउंडेशन” का आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर का आयोजन करने के लिए निवेदन किया गया।  शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामप्रकाश फार्मासिस्ट करिश्मा रावत विवेक भट्ट लैब टेक्नीशियन अमित जोशी लोकेंद्र भट्ट, प्रफुल्ल चंद्र, पायलट कुंवर सिंह गब्बर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *