शीतकाल के लिए आज अपराह्न में बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

आज बदरीनाथ धाम के कपाट अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को पंच पूजाओं के चौथे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान कर पूजन संपन्न हुआ। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना तथा कढ़ाई भोग अर्पित किया गया।

बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ धाम

शनिवार को रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को बदरीनाथ धाम के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित करेंगे और उद्धव व कुबेर जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर में लाया जाएगा।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि माणा गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए घृत कंबल (घी में भिगोया ऊन का कंबल) को भगवान बदरीनाथ को ओढ़ाया जाएगा। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर लिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-chief-minister-participated-in-the-jan-samvad-program-under-main-sevak-aapke-dwar/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02maVRNuq5hwahN8RNvVsV9iFmu8GB3c8yrXLAjXXHNkUnDWG21eryx2VBjMiisAkkl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *