चमोली जिले में स्थित सिक्खों का पवित्र दरवार हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिये आज से बंद कर दिये जायेंगे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट की ओर से यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेमकुंड साहिब में सोमवार के परंपरा के अनुसार प्रातः 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक सुखमणी साहब का पाठ किया जाएगा। जिसके बाद 12 बजाकर 30 मिनट तक शबद कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। दोहपर 1 बजकर 30 मिनट पर गुरुद्वारे में इस वर्ष की अंतिम अरदास कर हुक्मनामा पढा जाएगा। इसके पश्चात गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड में विराजमान कर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/veteran-leader-sp-patron-mulayam-singh-yadav-passes-away/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=vgt57u4gv3A