नई नजूल नीति का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम के साथ जिला प्रशासन गंभीर,जिलाधिकारी ने स्वयं किया शिविर का निरीक्षण

रूद्रपुर:- नई नजूल नीति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम के साथ जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी उदय राज ने नगर निगम द्वारा लगाये गये शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाय देखी और लोगों से नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया।

बता दें पूर्व में नजूल भूमि पर मालिकाना हक की प्रक्रिया जटिल होने के कारण इस नीति का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था। मेयर रामपाल सिंह ने पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से इस नीति का सरलीकरण करने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने चुनाव के दौरान ही संकल्प लिया था कि नजूल नीति का सलीकरण जब तक नहीं होता तब तक वह अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नजूल नीति का सरलीकरण कर दिया। जिसके बाद सीएम धामी ने खुद एक कार्यक्रम में मेयर का संकल्प पूरा होने पर उन्हें कुर्सी पर बैठाया। नजूल नीति का सरलीकरण होने के बाद अब मेयर रामपाल सिंह नई नीति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी शिद्दत से जुट गये हैं। पात्र लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए वार्ड 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में पिछले तीन दिन से शिविर लगाया गया है जिसमें अब तक पचास से अधिक लोगों के फार्म भरकर मालिकाना हक की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। मेयर के निर्देश पर पात्र लोगों केा निःशुल्क फार्म उपलब्ध कराने के साथ ही फोटो स्टेट आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था मौके पर ही की जा रही है। जिसकी मेयर रामपाल खुद लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं।

 

नई नजूल नीति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अब जिलाधिकारी उदय राज सिंह भी गंभीर हो गये हैं। शनिवार को जिलाधिकारी ने खुद शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने शिविर की व्यवस्थाएं देखी और प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों से सभी वार्डों में शिविर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए स्वयं भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि नजूल नीति का सरलीकरण होने के बाद पचास वर्ग तक की भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक का रास्ता साफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाने के पूरा सहयोग करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही पात्र परिवारों को पट्टे आवंटित किये जायेंगे। उन्होने कहा नजूल नीति का सरलीकरण शहरवासियों के लिए सौगात है। हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि पहले दिन 25 एवं दूसरे दिन 63 घरों का सत्यापन किया गया तीसरे दिन सत्यापन और नपाई के कार्य में तेजी लाने के लिए दो टीमें बनाई गई है जिससे शीघ्र अति शीघ्र फ्री होल्ड की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके और अधिक से अधिक लोग नजूल नीति का लाभ ले सकें।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,एडीएम जय भारत सिंह,मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार पूजा शर्मा, सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मानचित्रकार शारिक अली, राम सिंह, निशा दुबे, धीरज बिष्ट, मनोज गहतोड़ी, विनय विश्वास, सुनील ठुकराल, जीके शर्मा, गणेश राय, ईश्वर मालिक, अशोक राय,परिमल सरकार सहित तमाम कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *